inh24Youth Corner

BSNL दे रहा है एक साल के लिए फ्री में यह सेवा, जाने आपके फायदे का सौदा

कंपनी अब अपने 1,999 रुपये वाले प्लान में एक्सटेंडेड Eros Now मिलेगा

BSNL ने अपने सालाना प्रीपेड वाले 1,999 रुपये वाले पॉपुलर प्लान में बड़ा बदलाव किया है. टेलिकॉमटॉक की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अब अपने 1,999 रुपये वाले प्लान में एक्सटेंडेड Eros Now मिलेगा. वहीं कंपनी ने लोकधुन सब्सक्रिप्शन की वैलिडिटी को कम कर दिया गया है. खास बात ये है कि कंपनी ने इसके बाकी फीचर्स में कोई बदलाव नहीं किया है. इसके अलावा बता दें कि इस पैक को भारत के सभी ऑपरेटिंग सर्किलों के लिए उपलब्ध कराया गया है. नए बदलाव को भी BSNL सब्सक्राइबर्स जल्द ही देख पाएंगे।

BSNL ने अपने 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में बदलाव किया है. इस बदलाव के बाद अब इस प्लान में 60 दिन के लिए लोकधुन कंटेंट सब्सक्रिप्शन मिलेगा जो कि पहले 1 साल के लिए दिया जाता था. वहीं इस प्लान में 365 दिन के लिए Eros Now का सब्सक्रिप्शन मिलेगा, जो कि पहले सिर्फ 60 दिन के लिए मिलता था।

ये प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. वैलिडिटी को शिफ्ट किए जाने के अलावा इस प्लान में और कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बदलाव फिलहाल अभी वेबसाइट पर नजर नहीं आ रहा है।

ऐसे हैं कॉलिंग बेनिफिट्स

BSNL के 1,999 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग (होम + LSA + मुंबई और दिल्ली के साथ भी नेशनल रोमिंग) मिलती है. फ्री कॉलिंग के लिए इसमें रोज 250 मिनट की लिमिट है. इसके अलावा प्लान में रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा ऑफर किया जाता है।

इसके बाद डेटा की स्पीड घटकर 80Kbps हो जाती है. इन सब बेनिफिट्स के अलावा इस प्लान में ग्राहकों को रोज 100SMS और अनलिमिटेड सॉन्ग चेंज ऑप्शन के साथ फ्री PRBT रिंगटोन भी ऑफर किया जाता है।

Related Articles

Back to top button