Youth Corner

सरकारी नौकरी की उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर, 14,000 कर्मचारियों की भर्ती करेगा SBI

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने सोमवार को कहा कि वो इस साल 14,000 नई भर्तियां करेगा. इसके पहले देश के सबसे बड़े बैंक द्वारा 30 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के लिए स्वैच्छिग सेवानिवृत्ति योजना यानी वीआरएस लाने का ऐलान किया था.एसबीआई के इस कदम से बैंक को सैकड़ों करोड़ रुपये की बचत होगी। वीआरएस स्कीम 1 दिसंबर 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक खुली रहेगी।

SBI ने इसी के साथ अपनी VRS Scheme को लेकर स्पष्टीकरण भी दिया। SBI ने कुछ दिनों पहले 30 हजार से ज्यादा लोगों के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना Voluntary Retirement Scheme लाने की घोषणा की थी। SBI ने यह स्पष्ट किया कि VRS Scheme लाने का उद्देश्य कॉस्ट कटिंग के लिए नहीं था।

एसबीआई ने सोमवार को बयान जारी कर कहा, ‘हमारी मौजूदा वर्कफोर्स करीब 2.50 लाख कर्मचारियों की है। हम अपने कर्मचारियों के लिए हमेशा आगे आये हैं। हम अपने कर्मचारियों के प्रति प्रतिबद्ध हैं। हम देश के युवाओं की स्किलिंग प्रक्रिया में भागीदार बनना चाहते हैं। हम देश के इकलौ​ता बैंक है जो भारत सरकार की नेशनल आपरेंटिसशिप स्कीम के युवाओं को काम दे रहे हैं।’

जहां तक आंकड़ों की बात है तो SBI के कर्मचारी पिछले साल ही करीब 8000 कम हुए हैं। बैंक के आंकड़ों के अनुसार मार्च 2020 में बैंक के कुल कर्मचारियों की संख्या 2.49 लाख थी, जो इससे एक साल पहले यानी मार्च 2019 को 2.57 लाख थी। यानी एक साल में वैसे ही एसबीआई के करीब 8000 कर्मचारी कम हुए हैं।

एसबीआई ने पिछले 3 दिनों में दो अलग अलग तरह के काम शुरू किए हैं। एक के तहत पहले बैंक ने वीआरएस लाने की घोषणा की। इसके तहत बैंक को उम्मीद है कि 30,000 से ज्यादा लोग कम किए जा सकेंगे। इसके बाद एसबीआई ने नया काम शुरू किया है कि वह 14,000 लोगों की भर्ती भी करेगा। इस प्रकार अगर दोनों खबरों को एक साथ रखा जाए तो बैंक करीब 16,000 से ज्यादा कर्मचारी को कुल मिलाकर कम करेगा।

वहीं दूसरा फायदा उन लोगों को होगा, जिनको पहली बार नौकरी मिलेगी। लेकिन यहां पर ध्यान रखने की बात है कि जरूरी नहीं है कि यह 14000 नए लोग ही भर्ती हों। बैंक जब भर्ती करेगा तो वह लोग भी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने हाल ही में दूसरी जगह नौकरी शुरू की और एसबीआई की भर्ती परीक्षा में शामिल होने की पात्रता भी रखते हों। ऐसे में एसबीआई नौकरी तो देगा 14,000 लोगों को, लेकिन यह शायद सभी की पहली नौकरी न हो।

एसबीआई ने जो वीआरएस स्कीम पेश की है, उसमें 30190 कर्मचारी (11565 अधिकारी और 18625 कर्मचारी) एलिजिबल हैं। कट ऑफ डेट तक 25 साल की सर्विस पूरी करने वाले या जिनकी उम्र 55 साल से ज्यादा है, वो इस स्कीम के तहत रिटायरमेंट ले सकते हैं। एसबीआई इस स्कीम को 1 दिसंबर को खोलेगा और फरवरी 2021 तक यह चालू रहेगी। VRS Scheme के तहत कर्मचारी को उसकी बची हुई सर्विस की अवधि की 50 प्रतिशत सैलरी या पिछले 18 महीने की कुल सैलरी में से जो कम होगा, उसका वन टाइम पेमेंट किया जाएगा। इसके अलावा VRS लेने वाले कर्मचारियों को ग्रैच्युटी, पेंशन, प्रोविडेंट फंड और मेडिकल की सुविधा दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button