inh24छत्तीसगढ़

राजनांदगांव – सगा भाई बहन की लुटता रहा दो सालों से आबरु, कलयुगी भाई ने नही खाया बहन पर तरस, नही हुआ बर्दाश्त तो रिपोर्ट लिखा करवाया गिरफ्तार


राजनांदगांव शहर के वार्ड नं. 1 में रिश्ते को कलंकित करते हुए एक सगे भाई ने अपनी छोटी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया है। कलयुगी भाई लगातार दो वर्षों से अपनी ही बहन को अपने हवस का शिकार बनाकर उसकी अस्मत लूटता रहा।

कोई विपत्ति या अस्मत पर कोई आंच जाए तो, भाई अपनी जान देकर भी बहनों की इज्जत बचाकर अपने परिवार का मान बनाये रखता है, लेकिन आज बात ऐसे कलयुगी भाई की हो रही है जो अपने घर के ही मान को 2 वर्षाें तक कुचलता रहा। भाई बहन के रिश्ते को कलंकित करने वाली यह दास्तान है शहर के वार्ड नं. 1 बापूटोला की, यहां रहने वाले एक भाई ने ही सारी मर्यादाओं को तोड़ कर अपनी सगी नाबालिक बहन को लगातार अपनी हवस का शिकार बनाया है।

कलयुगी भाई ने बीते 3 जनवरी को भी अपनी नाबालिग बहन के साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने माता-पिता को यह बात बताई लेकिन लोकलाज के भय से सब चुप रहे। लगातार अपने भाई की हवस का शिकार हो रही नाबालिग बहन का आखिरकार सब्र टूटा और उसने चिखली पुलिस चैकी पहुंचकर अपने भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया। इस मालमे में एडीशनल एसपी कविलाश टंडन का कहना है कि मामले की रिपोर्ट के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


बता दें कि एक ही परिवार में साथ रहकर लगभग 2 वर्षों से दुष्कर्म का दंश झेल रही नाबालिग के द्वारा मामले रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस ने 19 वर्षीय आरोपी भाई के खिलाफ धारा 376 और पाक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button