inh24छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग – छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा हाथियों की मौत का सिलसिला, एक और हाथी की संदिग्ध मौत

सूरजपुर  –  छत्तीसगढ़ में हाथियों की मौत का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. अब प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के करंजवार जंगल में नर हाथी का शव मिलने से हड़कंप मच गया है.जानकारी के मुताबिक हाथी के मुंह पर खून के निशान हैं. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे हुए हैं. मृत हाथी के पोस्टमार्टम की कवायद की जा रही है.

गौरतलब है कि इसी जंगल में पहले भी एक हाथी का सड़ा गला शव मिला था. ग्रामीणों का कहना है कि यह प्यारे हाथी हो सकता है. पिछले कुछ दिनों से प्यारे सहित कुल 4 हाथी प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के धरमपुर, टुकुडांड़ व प्रतापपुर सर्किल में विचरण कर रहे थे.

 शनिवार की रात इनमें से दो हाथी के रात 8 बजे के आसपास प्रतापपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग में चिटक़ाबहरा के समीप मुख्य मार्ग को पार कर दलदली क्षेत्र में जाने की जानकारी मिली थी. रविवार की सुबह इन्ही हाथी में से एक हाथी के प्रतापपुर मुख्यालय के समीप करंजवार जंगल में मौत हो जाने की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची हुई है.

READ ALSO,,छत्तीसगढ़ – पिता ने अपने तीन मासूमों को उफनती नदी में फेंका, और खुद भी छलांग लगाकर जान दे दी

Related Articles

Back to top button