देश में कोरोना वायरस का संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. रोजाना हजारों की संख्या में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आ रहे हैं. वहीं अब पश्चिम बंगाल में शिक्षण संस्थान 20 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.कोरोना वायरस के संकट के कारण पिछले कई महीनों से स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थान बंद हैं. वहीं कोरोना का कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है. कोरोना संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूल, कॉलेज और अन्य शिक्षण संस्थानों को 20 सितंबर तक बंद रखने का आदेश दिया है.
इसके अलावा पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की ताजा तारीखें भी जारी की हैं. पश्चिम बंगाल सरकार ने फिलहाल सितंबर महीने की तीन तारीखों का ऐलान किया है, जब राज्य में लॉकडाउन रहेगा. राज्य में 7, 11 और 12 सितंबर को पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है.इसके अलावा बंगाल सरकार ने रेल संचालन की भी वकालत की है. पश्चिम बंगाल सरकार का कहना है कि अगर ट्रेनों का संचालन फिर से होता है तो यह ठीक है. साथ ही राज्य सरकार का कहना है कि कोलकाता में मेट्रो सर्विस सभी स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन कर रही है.




