inh24छत्तीसगढ़

ब्रेकिंग न्यूज़ – पूर्व मंत्री दयालदास बघेल कोरोना की चपेट में

छत्तीसगढ़ – बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है की नवागढ़ विधानसभा के विधायक व पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बेमेतरा सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि हाल ही में बघेल की मुलाकात नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक से भी हुई थी। इस खबर के बाद से बेमेतरा जिला प्रशासन में हड़कंप है। दयालदास जिले के नवागढ़ के रहने वाले हैं। उनके बड़े नेताओं के अलावा अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं से भी गत दिनों मुलाकात हो सकती है। ऐसे में प्रशासन उन्हें क्वारेंटाइन के अलावा कांटेक्ट ट्रैसिंग पर भी अपनी जोरआजमाइश लगा रहा है।

बता दें 4 अगस्त को पूर्व मंत्री दयालदास बघेल के पिता बसावन बघेल के दशगात्र में शामिल होने ग्राम कुंरा पहुंचे हुए थे। जहां सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे, बाकायदा लोगों ने साथ में फोटो भी ली। इस कार्यक्रम में भाजपा के कुछ नेता तो शामिल हुए, लेकिन क्षेत्रीय कार्यकर्ता दूरी बनाए हुए थे। वहीं कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या कांग्रेसी नेता भी शामिल हुए थे, जिसमें संसदीय सचिव गुरुदयाल बंजारे अपने कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए थे। गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू व बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा भी पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button