
सूरजपुर। एसईसीएल कर्मचारियों से भरी बस नदी में जा गिरी। इस बस में 50 से अधिक कर्मचारी सवार थे। सभी कर्मचारी बस में सवार होकर एसईसीएल भटगांव महान 2 खदान जाने लेकर निकले थे। जिसमें 2, 3 कर्मचारियों पानी में बह जाने की खबर मिल रही है ।
Read also:-सरकार में कोई भी कानून से ऊपर नहीं फिर चाहे वो मेरे 86 साल के पिता ही क्यों न हो : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
एसईसीएल भटगांव के कर्मचारियों को खदान ले जाने वाली बस पलट गई। जिसमें 50 से ज्यादा कर्मचारी सवार थे। बोझा खड़गांव मार्ग के पुलिया में बस पटल गई। नदी में एक दो कर्मचारियों के बहने की सूचना मिल रही है। लगभग 40 से ज्यादा घायल हो गए हैं। सभी घायलों को एसईसी एल भटगांव अस्पताल लाया जा रहा है। खबर की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है।