रायपुर – कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र का अनुमान है की अगस्त महीने में 63 हजार पहुँच सकता है कोरोना आँकड़ा। लेकिन केंद्र सरकार के इस अनुमान से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सहमत नहीं हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के अनुमान के साथ अपनी राय भी दे ही. स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का कहना है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त महीने के आखिर तक आँकड़ा 23 हजार तक पहुँच सकता है.
ऐसे में उन्होंने लोगों से और भी सावधानी बरतने को कहा है. उन्होंने अपील की है कि यह एक महत्वूर्ण समय है ऐसे वक्त में बेहद सतर्क रहने की जरूरत है.कोविड से जंग जारी है और इसे हल्के में लेना अनिश्चित चुनौतियां खड़ी कर सकता है। केंद्र सरकार का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ में अगस्त तक कोरोना की संख्या 63000 हो सकती है,
वहीं हम अपनी जागरूकता और तैयारियों के माध्यम से इस संख्या को 23 हज़ार के पार न जाने देने का पूरा प्रयास करेंगे।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक 14 हजार 30 संक्रमित मिल चुके हैं. लेकिन 9 हजार 5 सौ 58 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 42 सौ 55 सक्रिय मरीज हैं जिनका इलाज चल रहा है. वहीं 117 संक्रमितों की मौत अब तक हो चुकी है.
READ ALSO,,छत्तीसगढ़ – पुलिस बल पर नक्सली हमला..एक जवान शहीद



