
कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – थाना भाटापारा शहर निरीक्षक विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु स्टाप को निर्देश दिया गया था कि दिनांक 18-07-2021 को भाटापारा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए मुखबीर सूचना पर सुरखी रोड पशु चिकित्सालय, सुरखी भटटी रोड सब्जी मोड के पास अवैध शराब परिवहन एवं बिक्री करने की सूचना पर भाटापारा पुलिस द्वारा अलग-अलग टीम बनाकर रेड कार्यवाही कर अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडे।
आरोपी (01) मिश्री लाल यदु पिता राम भरोस यदु उम्र 53 वर्ष सा. सिंगारपुर थाना भाटापारा ग्रामीण जिला बलौदाबाजार भाटापारा जिसके कब्जे से 55 पौवा देशी मदिरा मशाला प्रत्येक में 180 ML भरी कुल 9.900 बल्क लीटर किमती 4950 रूपये एवं एक पुरानी स्तेमाली मोटर सायकल क्रमांक CG04 CM-8257 (02) जुनैद खान पिता यासिम खान उम्र 27 साल निवासी गुरूनानक वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिसके कब्जे से एक सफेद रंग की बोरी में 52 पौवा मशाला शराब प्रत्येक में 180 एमएल जुमला 9.360 बल्क लीटर एवं जुपीटर स्कुटी क्रमांक CG22 S (03). विजय जोगी पिता पंचू जोगी उम्र 35 साल संतमाता कर्मा वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार-भाटापारा छ0ग0 जिसके कब्जे से 40 पाव देशी मदिरा मशाला शराब प्रत्येक में 180 एमएल शराब कुल जुमला 7.200 बल्क लीटर शराब एवं मो.सा . CG04 HM 5910 Splender plus को जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपीयान का कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना भाटापारा शहर में आरोपीयों के विरूद्ध पृथक-पृथक
अपराध क्रमांक 274/21, 275/21, 276/21 धारा 34(2) आबकारी एक्ट* का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीयों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।




