inh24छत्तीसगढ़

प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को अन्य के साथ प्रेम होने के संदेश पर की गला रेत कर हत्या…

खरोरा – प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को अन्य के साथ प्रेम होने के संदेश पर गला रेत कर हत्या की वह प्रेमी और प्रेमिका को मोटरसाइकिल में ले जाने वाला सहयोगी को भी गिरफ्तार किया खरोरा पुलिस को दिनांक1 9 2021 को करीब सुबह 9:00 बजे शिवम ध्रुव ने गंभीर हालत में आकर थाने में सूचना दी उसने अपनी प्रेमिका महेश्वरी उर्फ रानू सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष की गला रेत कर हत्या कर दी है आरोपी के घायल होने पर उसे खबर पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु मेकाहारा रायपुर भेजा गया

आरोपी को आज दिनांक 4 9 2021 उपचार के पश्चात थाना खरोरा में लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया की शिवम ध्रुव द्वारा अपने दोस्त मोनू साहू के साथ बैठकर योगेश बूट हाउस तिगडा चौक खरोरा के सामने थे बिना नंबर की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल मे महेश्वरी उर्फ रानू सूर्यवंशी को बिठाकर नया बाधा तालाब के पास नर्सरी खरोरा ले गए जहां पर आरोपी शिवम ध्रुव एवं रुचिका महेश्वरी उर्फ रानू सूर्यवंशी प्रेम संबंध के चलते दोनों के बीच वाद विवाद होने लगा शिवम ध्रुव ने अपनी प्रेमिका महेश्वरी उर्फ रानू सुरवंशी चाकु से कगले को रेत दिया वह उसकी हत्या कर दी आत्महत्या करने की नियत से अपने को गले को काट लिया खरोरा पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 302 ३४ 2527 आर्म्स एक्ट मामला पंजीबद्ध कर आरोपी शिवम ध्रुव उम्र 20 वर्ष व मोनू साहू उम्र 18 वर्ष को निवासी वार्ड क्रमांक 4 नगर पंचायत खरोरा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया

Related Articles

Back to top button