inh24छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू का खतरा, 200 से ज्यादा मुर्गियों की मौत से हड़कंप

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर सनसनी फ़ैल गयी है। दरअसल बालोद जिले के डौंडी क्षेत्र के एक पोल्ट्री फार्म में लगभग 200 से ज्यादा मुर्गियों की मौत हो गई है जिसके बाद हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक पोल्ट्री फार्म में बड़ी संख्या में मुर्गियों की मौत हो रही है। फार्म संचालक ने मुर्गियों को जमीन के अंदर दफ़न कर दिया है।

Read Also – गरियाबंद – नाबालिग किशोरी को भगा ले जा रहा था भगाकर चेन्नई, पुलिस ने दबोचा युवक को ऐसे

बताया जा रहा है कि पशु चिकत्सा विभाग की एक टीम डौंडी स्थित पोल्ट्री फार्म पहुँची. टीम ने कई मुर्गियों से सैंपल लिया है। मुर्गियों की मौत को लेकर डॉक्टरों की टीम भी शंकित है। जाँच रिपोर्ट के बाद ही मामले का पता चल सकेगा। आपको बता दें कि राजस्थान, मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो चुकी है. छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button