
बिलासपुर जिले के कोटा के आस-पास पिछले कुछ दिनों से अपना क्षेत्र बना चुके तेंदुए ने चार दिन की शांति के बाद फिर से रोड किनारे खेत में एक बैल का शिकार कर लिया। तेंदुए ने हमला कर बैल की जान ली और वहीं छोड़कर भाग निकला। कोटा बेलगहना रोड मे फौजी ढाबे के पास मंगलवार की रात के समय तेंदुए ने एक बड़े बैल का शिकार किया है।
Read Also – छत्तीसगढ़ – कलियुगी बाप ने सगी बेटी को बनाया हवस का शिकार, मां भर्ती हुई अस्पताल में तो पिता की बिगड़ गई नियत
मिली जानकारी के अनुसार शिकार के बाद तेंदुआ बैल को खाया नहीं है और इससे उम्मीद है कि तेंदुआ अपने शिकार के आस पास ही कहीं होगा और मौका देखकर उसे खाने जरूर आएगा। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों ने तेंदुए के साथ दो बच्चे भी देखने का दावा किया है। फौजी ढाबा में कार्यरत एक कर्मचारी का कहना है कि बैल वहीं रहता था तथा पास के ही गांव का है। कल ही वो बाहर निकला था और तेंदुए ने उसका शिकार कर लिया। बैल के मुंह के पास का एक हिस्सा गायब है तथा आस पास संघर्ष के भी निशान बताए जा रहे हैं।