inh24छत्तीसगढ़

बिलासपुर – रोटरी मार्ग ऑक्सी पथ का हुआ उद्घाटन, चेयरमैन सहित अन्य गणमान्य मौजूद..

बिलासपुर में आज रोटरी क्लब और नगर निगम के संयुक्त प्रयास से कई जनहित में पहल किये गए । इस दौरान रोटरी मार्ग ऑक्सी पथ का उद्घाटन किया गया । इस दौरान रोटरी क्लब के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता,राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा और आईटीवी नेटवर्क के चेयरमैन कार्तिकेय शर्मा के अलावा कई और गणमान्य मौजूद थे । इस बीच जस्टिस तन्खा मेमोरियल स्कूल में रोटरी क्लब के द्वारा एक प्रेस वार्ता आयोजन किया गया । प्रेसवार्ता के दौरान रोटरी क्लब के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता और राज्य सभा सांसद विवेक तन्खा ने संयुक्त रूप से पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि आनेवाले दिनों में छत्तीसगढ़ में भी स्वास्थ्य, शिक्षा और साक्षरता जैसे बुनियादी मुद्दों पर मिलजुलकर काम किया जाएगा, जिसके लिए कल रायपुर में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकातकर भविष्य की रूपरेखा तैयार की जाएगी । इस बीच रोटरी क्लब के गोल्डन जुबली इंस्टालेशन सेरेमनी का भव्य आयोजन भी किया गया ।

Related Articles

Back to top button