
बिलासा बाई केंवटिन एयरपोर्ट से दिल्ली को उड़ान भरने जबलपुर व् प्रयागराज होते फ्लाईट में पहले सफ़र का आनंद उठाने के लिए बिलासपुर संभाग के यात्रियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है! लिहाजा फ्लाइट में यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में सीट बुकिंग हो चुकी है।
दरअसल बिलासपुर एयरपोर्ट से 1 मार्च से फ्लाईट की सुविधा एलायंस एअर ने सप्ताह में चार दिन दो अलग-अलग फ्लाइट निर्धारित की है! इस फ्लाइट में एक समय में 72 यात्री अपने गंतव्य के लिए यात्रा कर सकते है। हालाकि इसमें पहली फ्लाइट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए बिलासपुर और दूसरी फ्लाइट दिल्ली से जबलपुर होते हुए बिलासपुर को आएगी। ये फ्लाइट ठीक इसी तरह प्रयागराज और जबलपुर को ट्रांजिट होगी और वापस से दिल्ली को उड़ान भरेगी! इन दोनों फ्लाइट के सफ़र में दिल्ली की यात्रा तकरीबन 3:30 से 4 घंटे का अनुमान लगाया जा रहा है।
वहीँ इनके टैरिफ भी अलग-अलग समय में बदलते रहेंगे! जिसमे 32 सौ से लेकर पांच हजार के आसपास का होगा! हालाकि रायपुर से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को महज सवा घंटा पहुँचने में लगाता! इसका कारण है कि रायपुर से सीधे फ्लाइट दिल्ली को चल रही है, लेकिन बिलासपुर से दिल्ली के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट होने से समय जरुर अधिक लग रहा है लेकिन इस बात से बिलासपुर वासियों में भी ख़ुशी है।
बता दें कि बिलासपुर से रायपुर की दुरी ही तय करने में सड़क मार्ग से लगभग सवा दो से ढाई घंटे लग जाते है, और फिर एयरपोर्ट में एंट्री के बाद सवा घंटे की यात्रा होती है। इससे बिलासपुर वासियों में खासा उत्साह है, जिससे उनके यात्रा समय में और टिकिट की राशि में भी अधिक फर्क नहीं पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में बिलासपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि बिलासपुर में फ्लाइट की शुरुआत होना बड़े ख़ुशी की बात है इसे लेकर एयरपोर्ट प्रबंधन ने यात्रियों की सुविधा के लिए पूरी तैयारी कर ली है।
उन्होंने बताया कि आगामी 1 मार्च को दिल्ली से बिलासपुर, जबलपुर होते हुए दोपहर 3:20 बजे पहुंचेगी और 3:45 बजे प्रयागराज होते हुए दिल्ली को वापस चली जायेगी। वहीँ दूसरी फ्लाइट दिल्ली से बिलासपुर, प्रयागराज होते हुए शाम 4:00 बजे लैंडिंग करेगा जो कि बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली को वापस शाम 4:15 बजे रवाना होगी। ये सभी फ्लाइट सप्ताह में चार रोज सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ही चलेगी।
एलायंस एअर के एयरपोर्ट स्टेशन मैनेजर अनिल कुशवाहा ने कहा कि बिलासपुर में फ्लाइट की बुकिंग करने को लेकर यात्रियों में खासा उत्साह और उमंग है। वे सभी ऑनलाइन टिकिट की बुकिंग कर सकते है, आशा है जिस तरह का रिस्पांस यात्रियों से बिलासपुर से मिल रहा है जिससे आने वाले दिनों में नए रूट की अनुमति और अतिरिक्त फ्लाइट भी मिल सकते है।