
प्रदेश में धर्मांतरण का मामला गरमाया हुआ है। इसे लेकर जमकर राजनीति भी हो रही है। बीजेपी मुद्दे को लेकर सरकार की घेराबंदी में लगी हुई है। इसी कड़ी में आज बिलासपुर में धर्मांतरण के विरोध में भाजपा ने विशाल जन जागरण रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित महारैली में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, सांसद विधायक सहित जिले तमाम पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे। भाजपा ने इस दौरान राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा।
मंच से दिग्गज भाजपाइयों ने धर्मांतरण के विरोध में राज्य सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, धर्मांतरण के मामले तेजी से बढ़े हैं। अनुसूचित जाति जनजाति व ओबीसी वर्ग के लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। प्रार्थना सभा के जरिए पूरे प्रदेश में धर्मांतरण का खेल जारी है। आगे नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि, जिस तरह प्रदेश में धर्मांतरण के मामले बढ़े हैं। इससे सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। केवल धर्मांतरण ही नहीं बल्कि धर्मांतरण के जरिए मतांतरण की भी साजिश यहां की जा रही है। कौशिक ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीते 15 वर्षों में कभी धर्मांतरण को लेकर हल्ला नहीं मचा। लेकिन सत्ता में कांग्रेस के आने के साथ ही प्रदेश में धर्मांतरण का खेल जोरो से शुरू हो गया है।
 
				
 
						



