inh24छत्तीसगढ़

बीजापुर में जवानों के हाथ लगी बड़ी सफलता : ध्वस्त किया नक्सली स्मारक, 3 माओवादी गिरफ्तार..….

बीजापुर। सर्चिंग के दौरान STF और CRPF के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक जवानों ने नेन्ड्रा के जंगलो मे माओवादी द्वारा निर्मित स्मारक ध्वस्त किया है। साथ ही IED विस्फोट की घटना मे शामिल 3 माओवादी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। पकड़े गये माओवादी 2.09.2021 को तिमापुर टेकरी में पुलिस पार्टी पर आईईडी विस्फोट करने की घटना में शामिल थे। इस घटना में केरिपु बल के 1 जवान के पैर में गंभीर चोंट आई थी।

Read also:- Raipur – पं. रविशंकर शुक्ल विवि की वार्षिक परीक्षाएं आज से प्रारंभ, पिछले सेमेस्टर की तरह ये परीक्षाएं भी ब्लैंडेड मोड में

पकड़े गए माओवादी के नाम

कुंजाम सन्ना पिता सोमलू जाति मुरिया उम्र 30 वर्ष निवासी मंड़ीमरका थाना जगरगुण्डा
कड़ती भीमा पिता हुंगा जाति मुरिया उम्र 31 वर्ष निवासी नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा
कड़ती सुला पिता भीमा जाति मुरिया उम्र 21वर्ष निवासी नेण्ड्रा थाना बासागुड़ा

Related Articles

Back to top button