राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले बढ़ते ही जा रहे हैं। मिली जनकारी के मुताबिक रायपुर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। बदमाशों ने एक फैक्ट्री के मैनेजर पर जानलेवा हमला कर 20 लाख रुपये लूट लिए हैं। घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मां कुदरगड़ी स्टील का मैनेजर अमित कुमार ऑफिस से 20 लाख रुपये लेकर फैक्ट्री जा रहा था। उसी दौरान बदमाशों ने उस पर रॉड से हमला कर पैसा लूटकर फरार हो गए। हमले में मैनेजर को चोंट आई है, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घटना के बाद मौके पर उरला पुलिस पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि सुबह 11 बजे मैनेजर अमित कुमार फाफाडीह चौक स्थित ऑफिस से 20 लाख रुपए लेकर फैक्ट्री जा रहा था। फैक्ट्री के गेट के पहले ही 8 से 10 लोगो ने उसको रॉड से मारकर अधमरा कर दिया और 20 लाख लूटकर चम्पत हो गए।