inh24छत्तीसगढ़

बड़ी खबर – जमीन में दबे बियर को पीने से एक व्यक्ति की मौत, एक्सपायरी डेट की बियर जमीन में दबाई थी प्रशासन ने

कुश अग्रवाल – अभी अभी बलोदा बाजार से बड़ी खबर निकल कर आ रही है एक्सपायरी डेट की जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई है. घटना ग्राम भरसेला का है, जहां सोमवार को जमीन के अंदर से एक ट्रक बीयर की बोलतें निकाली गई थी. जमीन के नीचे मिले बीयर पीने के लिए लोगों की होड़ मच गई. बीयर पीने से कई लोग बीमार पड़ने लग गए. अब उसी एक्सपायरी डेट की बीयर का सेवन करने से ललित यदु उर्फ लालू यादव नाम के युवक की मौत हो गई है.

बताया जा रहा है कि मृतक ललित यदु उर्फ लालू यादव भाटापारा का रहने वाला था. वर्तमान में नयापारा अपनी नानी के घर में रहता था. सोमवार को जमीन से निकालकर एक्सपायरी डेट की बीयर ले गया. उस बीयर को गैतरा में अपने दोस्त के साथ पीया था. बीयर पीने के बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. शराब के सेवन से ललित यदु की मौत हो गई, जबकि एक युवक की हालत नाजुक है. उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. बता दे बलोदा बाजार विधायक प्रमोद शर्मा कल जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचे थे और जेसीबी की मदद से खुदाई कर हजारो बोतले डम्प बियर को निकलवाया था, इधर जिला आबकारी अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे है। प्रदेश में आबकारी विभाग की लापरवाही का इस तरह पहला मामला है।

Related Articles

Back to top button