खेल जगत

आईपीएल 2022 में 8 भाषाओं में होगी कमेंट्री, ये होंगे इस बार के कॉमेंटेटर – cgtop36.com


आईपीएल 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है और आयोजन की तारीख जैसे जैसे पास आती जा रही है क्रिकेट प्रेमियों की उत्सुकता भी चरम पर पहुंचता जा रहा है. आईपीएल में इस रोमांच को बढ़ाने का काम करते हैं कमेंटेटर्स. इस बार भी आईपीएल 15 के ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भी कमर कस ली है।

बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज भी आईपीएल के 15वें सीजन में कमेंट्री करते नजर आएंगे. इस बार कुल 80 कमेंटेटर्स की टीम तैयार की गई है. दो महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री होगी, जिससे कमेंटेटर्स भी मालामाल होंगे।

8 भाषाओं में होगी कमेंट्री

आईपीएल 2022 में 80 कमेंटेटर्स की टीम स्टार स्पोर्ट्स के 24 चैनलों पर 8 भाषाओं में कमेंट्री करेंगे. इसमें हिंदी, अंग्रेजी, तमिल तेलुगु, कन्नड़, मराठी, मलयालम और बांग्ला शामिल है. इस काम के लिए बड़े-बड़े दिग्गजों को जिम्मेदारी मिली हैं. हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, सुरेश रैना, आकाश चोपड़ा, इरफान पठान जैसे नाम इस बार आईपीएल की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं. इन सभी को इस बार कमेंट्री करने से मोटी कमाई होने वाली है.

इंग्लिश कमेंट्री टीम की कमाई

सीजन 15 के लिए इंग्लिश कमेंट्री टीम में हर्षा भोगले, सुनील गावस्कर, लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, मुरली कार्तिक, दीप दासगुप्ता, अंजुम चोपड़ा, इयान बिशप, एलन विलकिंस, पॉमी मबांगवा, निक नाइट, डैनी मॉरिसन, साइमन डॉल, मैथ्यू हैडेन और केविन पीटरसन का नाम शामिल है. sportingfree.com के मुताबिक, इन कमेंटेटर्स को आईपीए के पूरे सीजन के लिए 1.9 करोड़ से 4 करोड़ तक मिलने वाले हैं.

हिंदी कमेंट्री टीम की कमाई

सीजन 15 के लिए हिंदी कमेंट्री टीम में आकाश चोपड़ा, इरफान पठान, गौतम गंभीर, पार्थिव पटिल, निखिल चोपड़ा, तान्या पुरोहित, किरन मोरे, जतिन सप्रू, सुरेन सुंदरम, रवि शास्त्री और सुरेश रैना का नाम शामिल है. हिंदी कमेंट्री करने वालों को भी इस 70 लाख से 3 करोड़ रुपये तक मिलने वाले हैं. इसमें आकाश चोपड़ा की सबसे ज्यादा ढाई करोड़ रुपये से भी ज्यादा की फीस है. रिपोर्ट्स में इस बात को भी दावा किया गया है कि इरफान पठान, गौतम गंभीर जैसे हिन्दी कमेंटेर्स की फीस भी दो लाख डॉलर से ज्यादा ही है.

सलेक्ट डगआउट कमेंटेटर्स की कमाई

सलेक्ट डगआउट में इस बार अनंत त्यागी, नेरोली मीडोज, स्कॉट स्टायरिस और ग्रीम स्वान बैठे नजर आएंगे. हालांकि, कुछ और नाम अभी इन पैनल्स में जुड़ सकते हैं. इन कमेंटेटर्स को 3.8 करोड़ रुपये से 5.34 करोड़ रुपये तक पूरे सीजन के लिए मिलने वाले हैं।

आईपीएल 2022 की सभी लेटेस्ट अपडेट पढ़िए Cgtop36 पर, आईपीएल 2022 में कौन मारेगा बाजी, किसके सर सजेगा ताज पढ़ते cgtop36 रहिये, Read all the latest updates of IPL 2022 on Cgtop36.com, who will win in IPL 2022, whose head will adorn the crown read all updates in CGtop36.com

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरों में से पढ़िए –

दुल्हन का पूर्व प्रेमी आ धमका मंडप में और चिल्ला चिल्लाकर देने लगा अपनी मोहब्बत की दुहाई फिर दुल्हन ने किया ऐसा की होश खो बैठा युवक

गरियाबंद – दो हथियार बंद नक्सलियों ने ग्रामीण की बेरहमी से की पिटाई, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, मामला थाना अमलीपदर

छत्तीसगढ़ – 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम आएगा इस महीने में

साल का पहला पूर्ण चंद्रग्रहण 16 मई 2022 को

महाकाल मंदिर परिसर व मंदिर के बाहर से किन्नरों के दो अश्लील वीडियो वायरल, अश्लीलता की हदें की पार



Related Articles

Back to top button