
सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जिले के मारजुम इलाके में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि इस इलाके में भी कई बड़े नक्सली लीडरों समेत 44 नक्सलियों की उपस्थिति की की सूचना पर तीनों जिलों से बड़ी संख्या में फोर्स को रवाना किया गया था। मारजुम के जंगल में जवानों ने तीन तरफ से नक्सलियों को घेर रखा है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिल रही है। वही एक नक्सली का शव बरामद कर लिया गया है। दंतेवाड़ा बस्तर व सुकमा की डीआरजी की टीमों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है।