inh24छत्तीसगढ़

बड़ी खबर – CSVTU ने रद्द की अपनी परीक्षाएं, बीई और बी फार्मा की परीक्षा थी आयोजित

स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। बता दें कि कोरोना संकट के बावजूद परीक्षा की तारीख 15 दिसंबर से परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गयी थी, जिसे लेकर छात्र संगठन लगातार आक्रोशित थे। अब परीक्षा के ठीक एक दिन पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। अपने आदेश में यूनिवर्सिटी ने कहा है कि कोरोना की वजह से परीक्षा को रद्द किया जा रहा है।

Read Also – रायपुर – पति ने पत्नी सिर्फ इतनी सी बात पर जला दिया ज़िंदा, महिला गंभीर

गौरतलब है कि 15 दिसंबर से अलग-अलग कोर्स की परीक्षाएं अलग-अलग तारीख पर आयोजित होनी थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले रजिस्ट्रार ने परीक्षा के स्थगित करने का निर्देश जारी कर दिया। आपको बता दें कि बीई और बीफार्मा के नए पाठ्यक्रम से सांतवे सेमेस्टर, डिप्लोमा इंजीनियरिंग 5वां सेमेस्टर सहित परीक्षाएं 15 दिसंबर से ऑफलाइन मोड यानी एग्जाम सेंटर में बुला कर ली जानी थी।

Read Also – छत्तीसगढ़ – पत्नी करवाती रही पति से नाबालिग का बलात्कार, जब हुवा बच्चे का जन्म तब खुला मामला

पुरे मामले में सीएसवीटीयू प्रशासन का दावा था कि जो स्टूडेंट्स दूसरे शहरों में हैं, और चिन्हित परीक्षा केंद्रों में नहीं आ पाएंगे, उनके लिए भी रास्ता निकाला गया है। ऐसे स्टूडेंट्स अपने सबसे ज्यादा नजदीक शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज को परीक्षा केंद्र के तौर पर चुन सकते हैं। लेकिन छात्र इस परीक्षा की वजह से परेशान हो रहे थे। लिहाजा जोगी छात्र संगठन ने इस मामले में जोरदार प्रदर्शन भी किया था।

Related Articles

Back to top button