छत्तीसगढ़

महिलाओं को मारने के बाद उनकी लाशों के साथ करता था रेप, सनसनीखेज है मामला – cgtop36.com


प्रयागराज में हो रही सामूहिक हत्याओं के खुलासे के बाद अब पुलिस उस नरपिशाच की तलाश में जुटी हुई है जो महिलाओं को मारने के बाद उनकी लाशों के साथ रेप करता था. इसके लिए पुलिस 9 मई से डीएनए के सैंपल लेगी. इसमें पकड़े गए 6 पुरुषों के सैंपल लिए जाएंगे. एसएसपी अजय कुमार ने इसकी पुष्टि की है. इस मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है. वहीं पुलिस मुठभेड़ में घायल तीन आरोपियों का इलाज शहर के एसआरएन अस्पताल में चल रहा है.

अब पकड़े गए इन आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराकर उस नरपिशाच की पहचान करेगी जो महिलाओं की पहले हत्या करता था, उसके बाद अपनी हवस मिटाने के लिए महिलाओं की लाश के साथ रेप करता था. गोहरी और थरवई में हुए नरसंहार में भी महिलाओं के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया जिस्की पुष्टि एडीजी प्रेम प्रकाश ने भी की थी.

गंगा पार के फाफामऊ थाना क्षेत्र के गोहरी में 21 नवंबर 2021 की रात को एक ही परिवार के 4 लोग की नृशंश हत्या कर दी गई थी. जिसमें पति, पत्नी, बेटी और एक 10 साल की दिव्यांग लड़के की हत्या की गई थी. वहीं इस घटना में 25 साल की लड़की का शव नग्न अवस्था में पाया गया था. पुलिस के मुताबिक इस अपराध में मोनू, रोहित, पीपी कुमार, नवल, मुर्गी, बुंदेला आकाश ने अंजाम दिया था और इसकी साजिश रचने में संगीता और नेहा शामिल थीं.

16 अप्रैल को थरवई थाना क्षेत्र के खेवराजपुर में भी एक परिवार के 5 लोगों की नृशंश हत्या कर दी गई थी और महिलाओं के साथ रेप की भी बात सामने आई थी. आरोपियों ने घटना को स्वीकार कर बात कबूल की थी. पुलिस के मुताबिक इस पूरी घटना को अंजाम देने में मोनू ,रोहित, नवला, पीपी, मुर्गी पांख, बुंदेला,डेभी, आकाश ,चिंटू शामिल थे. आईजी प्रेम प्रकाश के मुताबिक ये सभी रेप की घटना के लिए एक दूसरे को आरोपित कर रहे थे. अब पुलिस इन सभी का डीएनए टेस्ट 9 मई को कराएगी, तभी क्लियर हो जाएगा कि वो पिशाच कौन था जो महिलाओं की जान लेने के बाद उनके साथ अपनी हवस को मिटाता था.





Related Articles

Back to top button