inh24छत्तीसगढ़

Big breaking – विधानसभा की बैठक में सभी से मिले हैं आज कोरोना पॉजिटिव विधायक, विधायकों में हडकंप, सभी टेस्ट कराने की तैयारी में

कोरोना पॉजिटिव पाए गए कांग्रेस विधायक आज छत्तीसगढ़ विधानसभा में आयोजित बैठक में शामिल हुए थे और उनके पॉजिटिव पाए जाने के बाद विधायकों में हड़कम्प मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज तकरीबन आधा दर्जन विधायक दलेश्वर साहू के संपर्क में आए हैं।

आपको बता दें कि विधानसभा में आज ही प्रश्न एवं सदर्भ समिति की बैठक थी। विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े के समक्ष में आयोजित इस बैठक में कांग्रेस विधायक दलेश्वर साहू, कुलदीप जुनेजा, गुरुदयाल बंजारे और पारस राजवाड़े शामिल थे, जबकि भाजपा की ओर से अजय चंद्राकर और शिवरतन शर्मा शामिल थे.

कहा जा रहा है कि विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर के समीप लगे कुर्सी पर भी बैठे थे. बहरहाल बैठक में शामिल होने वाले अधिकारी और विधायकों को मिली विधायक के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी मिली है तभी से सभी के बीच हड़कंप मचा हुआ है। अब सभी कोरोना टेस्ट कराने की तैयारी में हैं।

Related Articles

Back to top button