inh24छत्तीसगढ़

संकुल केन्द्र नगरी एवम छिपली मे चर्चा पत्र पर परिचर्चा और सामाजिक अंकेक्षण कार्य शाला हुआ

जयकिशन साहू नगरी। 23 जुलाई को संकुल केन्द्र नगरी एवम छिपली का संयुक्त रूप से चर्चा पत्र माह जून एवम जुलाई 2021 पर परिचर्चा एवम आगामी समय में स्कूल में होने वाले सामाजिक अंकेक्षण हेतु कार्यशाला हुआ। उक्त कार्यशाला में संकुल समन्वयक लोचन साहू, उमेश सोम , मास्टरट्रेनर्स अनुप ध्रुव,संकुल केन्द्र के सभी प्रधान पाठक,सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।

Related Articles

Back to top button