inh24छत्तीसगढ़

भिलाई – मोबाइल का पूरा डाटा किया डिलीट और 20 साल की युवती ने कर ली खुदकुशी, सकते में मां बाप

छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीएसपी के कर्मचारी की बेटी ने रविवार को खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है। युवती के परिवार वालों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल घटना के पीछे की वजह से साफ नहीं हो पाई है।

घर वालों को इस घटना के बारे में तब मालूम हुआ जब युवती ने दोपहर तक अपने कमरे का दरवाजा ही नहीं खोला। पुलिस के मुताबिक युवती का नाम रिया त्रिपाठी है। उसके पिता संजय त्रिपाठी की तरफ से दी गई जानकारी में कहा गया है कि बीती रात सभी लोग खाने के बाद अपने-अपने कमरों में चले गए। उसके बाद युवती भी सोने चली गई।

जब दरवाजा नही खोला तो दोपहर बाद उसके कमरे के दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर गए तो देखा रिया जमीन पर पड़ी है उसके सिर से खून बह रहा था। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शुरूआती जांच में पाया कि युवती ने पहले दुपट्‌टे से फांसी लगाने की कोशिश की मगर जमीन पर गिरने से उसके सिर में चोट आई।

आत्महत्या करने से पहले उसने मोबाइल फोन से सारा डेटा डिलीट कर दिया है। मोबाइल का डेटा रीकवर करने की कोशिश की जा रही है ताकि इस खुदकुशी के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके। आस-पास के लोगों ने बताया कि परिवार में आए दिन आपसी झगड़े होते रहते थे।

Related Articles

Back to top button