भाटापारा शहर पुलिस एवं यातायात पुलिस के द्वारा पिछले दिनों से ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है, इसमें शराब पीकर वाहन चलाने वाले,रॉन्ग साइड से वाहन चलाने वाले, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले एवं गलत तरीके से वाहन पाक करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई है । इस दौरान बीते दिनों में कुल 81 लोगों के खिलाफ विभिन्न यातायात नियमों के तहत कार्यवाही की गई तथा 7 लोगों के खिलाफ शराब पीकर वाहन चलाने के तहत कार्यवाही की गई है।
इन लोगों से जुर्माने के बतौर लगभग 25000 की राशि वसूल की गई ।प्रशिक्षु आईपीएस शहर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन में चले इस अभियान में अभी और तेज कार्रवाई किए जाने के संकेत मिले हैं पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा हुआ है प्रशिक्षु आईपीएस शहर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए लगातार अभी अभियान चलाया जाएगा उन्होंने समस्त नागरिकों से आग्रह किया है कि वे लोग यातायात नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें आप पुलिस द्वारा की जा रही कार्रवाई से स्वयं को सुरक्षित रखें और लोगों को भी सुरक्षित करें उन्होंने कहा कि भाटापारा की यातायात व्यवस्था को सुधारने के कड़े निर्देश ट्रैफिक पुलिस को दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि बैंकों के सामने बेतरतीब तरीके से खड़े होने वाले वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी इसके काफी शिकायतें थाने पहुंचती है।गुरुवार और शुक्रवार को अभियान में तेजी लाई गई है आगे और तेजी लाई जाएगी दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों में जांच पड़ताल की गई इस दौरान मशीन में लगाकर लोगों की जांच की गई। पूरी कार्यवाही में उप निरीक्षक हितेश जंघेल ट्राफिक के सहायक उपनिरीक्षक टेक सिंह राजपूत हवलदार धनेश्वर दुबे दिलीप पांडे आदि लोग शामिल रहे।



