Mumtaz Birthday – अपने जमाने की मशहूर और खूबसूरत अदाकारा मुमताज का आज जन्मदिन है। जब भी वे परदे पर आतीं थीं तो दर्शकों की धड़कनें रुक जाया करती थीं।हर कोई उनकी अदाओं और अदाकारी का दीवाना था।60 और 70 के दशक में मुमताज सुपरहिट हीरोइन थीं। 31 जुलाई 1947 को मुमताज का जन्म मुंबई में हुआ था। मुमताज ने अपनी बड़ी-बड़ी आंखों, गोरे रंग और अभिनय की अनोखी अदा से सभी पर अपना जादू बिखेरा था। अपनी शर्मीली अदाओं, चुलबुली और नटखट अदाओं के साथ जब भी मुमताज परदे पर आतीं तो लोग उनके कायल हो जाते।
मुमताज ने महज 12 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की। इसके बाद मुमजात को फिल्म में सिर्फ सपोटिंग रोल दिए जाते थे लेकिन मुमजात का सपना को हीरोइन बनाने का था। मुमताज ने दारा सिंह के साथ सोलह फिल्में कीं। इन सोलह फिल्में में दस फिल्में जबरदस्त हिट साबित हुईं थीं। जिसके बाद उन्हें फिल्मी इंडस्ट्री में पहचाना जाने लगा।
मुमताज की जोड़ी सबसे ज्यादा हिट हुई राजेश खन्ना के साथ। काका और मुमताज का एक साथ परदे पर दिखना कामयाबी की गारंटी मानी जाती थी। इस जोड़ी ने ‘दो रास्ते’, ‘सच्चा-झूठा’, ‘आपकी कसम’, ‘अपना देश’ ‘प्रेम कहानी’, ‘दुश्मन’, ‘बंधन’ और ‘रोटी’ जैसी सफल और यादगार फिल्मों में काम किया। इतना ही नहीं दोनों पर फिल्माए गाने भी सुपरहिट हुए।
1974 में जब मुमताज ने मयूर मधवानी से शादी की तब राजेश खन्ना का दिल टूट गया था। राजेश खन्ना नहीं चाहते थे कि मुमताज अभी शादी करें। एक जमाने में लोगों के दिलों पर राज करने वाली मुमताज की जिंदगी में ऐसा वक्त आया जब उन्हें कैंसर की बीमारी ने जकड़ लिया था। हालांकि उन्होंने कैंसर से लड़ाई की और इससे जीतीं भी।
मुमताज जब 18 साल की थीं, तभी शम्मी कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर दिया था. उस समय मुमताज भी शम्मी से प्यार करती थीं. शम्मी चाहते थे कि मुमताज अपना फिल्मी करियर छोड़कर उनसे शादी कर लें. लेकिन मुमताज के इनकार के बाद शम्मी के साथ उनका अफेयर खत्म हो गया. शादी के बाद भी उनकी तीन फिल्में रिलीज हुईं, जिनकी शूटिंग उन्होंने शादी से पहले ही पूरी कर ली थी. वहीं फिल्मों के ऑफर उन्हें शादी के बाद भी मिलते रहे.
मुमताज ने अपने करियर में करीब 109 फिल्मों में काम किया। 1970 के दशक की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शुमार मुमताज ने ‘मेला’, ‘अपराध’ ‘नागिन’, ‘ब्रह्मचारी’, ‘राम और श्याम’, ‘दो रास्ते’ और ‘खिलौना’ जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी का जौहर दिखाया है। अब वह मुंबई छोड़कर लंदन में अपने परिवार के साथ रहती हैं। उनकी दो बेटियां हैं। 1971 में ‘खिलौना’ फिल्म के लिए मुमताज को फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला। 1996 में उन्हें फिल्मफेयर ने लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया।



