inh24छत्तीसगढ़

लोन के नाम पर लाखों फर्जीवाड़े के आरोप में बैंक मैनेजर गिरफ्तार, बिलासपुर का मामला

छत्तीसगढ़ में बिलासपुर में उड़ान माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मालिक विश्वजीत भौमिक के साथ करोड़ों के घोटाले में शामिल पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन मैनेजर रवि पटनायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि रवि पटनायक लम्बे समय से फरार चल रहा था।

Read Also – रायपुर के पास फार्म हाउस में जुआ फंड का भंडाफोड़…26 लाख नगदी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक लोन दिलाने के नाम पर विश्वजीत भौमिक ने करोड़ों रुपए का घोटाला किया था। भौमिक के साथ व्यापार विहार शाखा के ही PNB बैंक मैनेजर रवि पटनायक की मिलीभगत थी एवं दोनों ने मिलकर फर्जी तरीके से दस्तावेज तैयार कर कई लोगों के नाम पर लोन निकाल लिए थे। मामले में अलग-अलग थानों में कंपनी के मालिक विश्वजीत भौमिक के खिलाफ करोड़ों रुपए के फर्जी लोन निकालने का मामला दर्ज किया गया था।

Read Also – भारतीय डाक सेवा के PPF, सुकन्या समृद्धि समेत पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में बचत के नियम गए हैं बदल, जान लीजिये यह

गौरतलब है कि आरोपी विश्वजीत की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थीपरन्तु फर्जीवाड़े में शामिल तत्कालीन बैंक मैनेजर रवि पटनायक फरार चल रहा था। जिसे सिरगिट्टी पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button