inh24

सितंबर में 11 दिन रहेंगे बैंक बंद, जान लीजिए तारीख नही तो होगी परेशानी

छुट्टियां हमें अपने आस-पास और प्रियजनों के साथ कुछ समय बिताने में मदद करती हैं। इस तथ्य को देखते हुए, हम सभी छुट्टियों के लिए तत्पर रहते हैं। लेकिन पूरी दुनिया की तरह हमारे देश में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में लोग घरों से बहुत कम ही निकल रहे हैं। फिर भी जरूरी कामों के लेकर घरों से बाहर जाना पड़ा है। खासकर बैंकों के कामों को लेकर हमें अवश्य निकलना पड़ता है। लेकिन निकलने से पहले यह जान लें कि बैंक खुला है या नहीं।

read also,,सरकार ने बैंक कस्टमर्स के लिए जारी की एडवाइजरी जारी, बैंकिंग फ्रॉड से बचने के लिए इन बातो का रखे ध्यान

संडे और सेकेंड सटरडे जैसी नियमित छुट्टियों के अलावा वर्ष 2020 के 9वें महीने सितंबर में कुछ अतिरिक्त छुट्टियां हैं। कुछ क्षेत्रीय त्योहार भी हैं। नीचे आप लिस्टेड सार्वजनिक और बैंक अवकाश के बारे में जान सकते हैं जो सितंबर 2020 के महीने में आते हैं।आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार देश में कार्यरत बैंक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं.

read also,,कोरोना काल में जमकर हो रही थी पार्टी, शराब और हुक्के का दौर था जारी, दबिश देकर 19 को किया गिरफ्तार

Bank Holiday, सितंबर 2020

01 सितंबर 2020 मंगलवार-तीसरा ओणम-केरल

01 सितंबर 2020 मंगलवार-जात्रा-सिक्किम

02 सितंबर 2020 बुधवार-श्री नारायण गुरु जयंती-केरल

17 सितंबर 2020 गुरुवार-महालया-कई राज्यों में

17 सितंबर 2020 गुरुवार-विश्वकर्मा पूजा-कई राज्यों में

23 सितंबर 2020 बुधवार-हरियाणा हीरोज शहादत दिवस-हरियाणा

28 सितंबर 2020 सोमवार-सरदार भगत सिंह जयंती-पंजाब

कोरोना वायरस को लेकर दुनिया में भय का माहौल है. लेकिन इस महामारी में लोगों की जरुरतों को ध्‍यान में रख कर बैंकों को खोला जा रहा है. बैंक अपने ग्राहकों को सलाह दे रहा कि जनता बैंक कम आए. जरूरी काम हो तभी घर से काम निकले.

ग्राहक डिजिटल लेन देन को बढ़ावा दे. लेकिन अधिकांश लोग अभी भी डिटिजल लेनदेन से बचना चाहते हैं. बैंकों में जाकर रुपए निकालना और जमा करने में विश्वास रखते हैं. इसलिए उन्हें बैंकों की छुट्टियों के बारे में जानना जरूरी है.

Related Articles

Back to top button