
कुश अग्रवाल बलौदाबाजार – गिधौरी थाना अन्तर्गत नगर पंचायत टुंडरा में पारिवारिक विवाद में दो सगे भाइयों ने अपने ही छोटे भाई की डंडा से पिटाई कर दी हत्या। पुलिस ने आरोपित दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है। गिधौरी टुंडरा थाना प्रभारी आशीष राजपूत ने बताया कि मृतक उमेशचंद साहू की पत्नी कुछ माह ससुराल में रहने के बाद मृतक को छोड़कर अपने मायके चली गई है।
वहीं जमीन संबंधी विवाद को लेकर आए दिन मृतक का अपने दो भाइयों के साथ वाद- होते रहता था। 9 अगस्त की रात तीनों भाई के बीच फिर जमीन को लेकर फिर विवाद हुआ। यह विवाद इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर बड़े भाई और मझला भाई दोनों ने मिलकर उमेश की डंडा से पिटाई कर दी। जिससे घर में ही उमेशचंद की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के दोनों भाई आरोपित कोमल और शिव साहू को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं मृतक उमेश के शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों को सौंप दिया गया है।