inh24छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार – चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में एक गिरफ्तार, पुलिस ने आईटीएक्ट के तहत की कार्रवाई

कुश अग्रवाल बलोदा बाजार- चौकी करहीबाजार में चाइल्ड पोर्नोग्रापी के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ धारा 67 बी आईटी एक्ट के तहत कार्यवाही कर दी है और आरोपी के पास से 2 नग मोबाइल को भी जप्त कर लिया है घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए करही बाजार चौकी के प्रभारी उप निरीक्षक हितेश जंघेल ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी मुकेश वर्मा को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है।

Read Also – बलोदाबाजार – पलारी क्षेत्र में लाखों का जुआ रोज, पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी

उन्होंने बताया कि सरकार के द्वारा सोशल मीडिया में किसी महिला या बच्चों पर पोर्नोग्रापी को मोबाइल में अपलोड डाउनलोड व शेयर करने पर रोक लगाई गई है किंतु उसके बाद भी कुछ व्यक्तियों के द्वारा इस प्रकार की हरकत कर अन्य व्यक्तियों के मोबाइल में शेयर किया जा रहा है जो कि कानूनन पूरी तरह से गलत है।

Read Also – गरियाबंद – युवक टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा, एक बार उतारा दुबारा फिर चढ़कर किया तमाशा खड़ा, इसके बाद जो हुवा

आरोपी मुकेश वर्मा के द्वारा प्रतिबंधित साइड से चाइल्ड पोर्नोग्राफी के वीडियो डाऊनलोड कर वायरल करने संबंधी रिपोर्ट प्राप्त होने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसपर मुकेश वर्मा पिता पुनाराम वर्मा , उम्र 24 वर्ष, पता ग्राम खैरा को घटना में प्रयुक्त 2 नग मोबाइल को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया । उक्त कार्यवाही में आरक्षक डोरीलाल कटकवार, विकाश कुर्रे, समीर पाठक, सायबर सेल से कुमार जायसवाल, नेहा तिवारी का विशेष योगदान रहा ।

Related Articles

Back to top button