inh24छत्तीसगढ़

बलौदाबाजार – सड़क हादसे में बेटी की मौके पर मौत, मां ने भी तोड़ा रास्ते में दम, ट्रेलर ने मां बेटी को बेरहमी से रौंदा

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में हुवे सड़क हादसे में मां-बेटी की मौत हो गयी। हादसा बलौदाबाजार के गिघौरी थाना क्षेत्र का है, जहां महानदी पुल पर स्कूटी सवार मां-बेटी को तेज रफ्तार ट्रेल ने कुचल दिया। हादसे में बेटी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि मां ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। घटना के बाद ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतिका बिलाईगढ़ की रहने वाली थी और शिवरीनारायण से अपना काम खत्मकर वापस बिलाईगढ़ लौट रही थी, इसी दौरान जैसे ही स्कूटी महानदी पुल पर चढ़ी, सामने से आ रही ट्रेलर नें स्कूटी सवार मां बेटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी चला रही बेटी की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मां को स्थानीय लोगों की सहायता से अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। हादसे के बाद ड्राइवर ट्रेलर सहित मौके से फरार हो गया, हालांकि वो ज्यादा दूर नहीं भाग सका। गिधौरी पुलिस की सूचना पर शिवरीनारायण पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया।

Related Articles

Back to top button