TANU MURDER CASE – रायपुर में दिल्ली जैसा सनसनीखेज हत्याकांड, हत्या कर ले गया ओडिशा, वहां जलाई तनु की लाश |

रायपुर के मोवा स्थित एक्सिस बैंक में कार्यरत तनु कुर्रे आखरी दफ़ा अपनी रूममेट से किसी व्यक्ति का बैंक एकाउंट खुलवा वापस आने की बात कही थी। परंतु तनु वापस ना लौटी और अब उसके बाद ओड़िशा के बलांगीर के जंगलों में उसकी अधजली लाश मिली।
रायपुर पुलिस को तनु की गुमशुदगी की जानकारी 22 नवंबर को हुई जिसके बाद मामले की जांच-पड़ताल करते हुए तनु की खोजबीन शुरू की, सबसे पहले उसके मोबाइल लोकेशन के आधार पर रूट पर लगे सीसीटीवी फुटेज का आंकलन किया गया जिसमें वह अपने दोस्त सचिन अग्रवाल के साथ दिखी।
घटना के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस तनु को ढूंढ रही थी, वही दूसरी ओर ओड़िशा पुलिस को बलांगीर जिले के तुरईकेला इलाके के जंगल से एक अज्ञात युवती की अधजली लाश मिली जिसकी पहचान के लिए पुलिस ने जानकारी आस-पास के राज्यों में भेजी जिसके बाद मिलती-जुलती बारीकियों के चलते शव की शिनाख्त के लिए तनु के परिजनों को लेकर रायपुर पुलिस ओड़िशा पहुँची जहां परिजनों ने लाश को तनु के रूप में पहचाना।
बहरहाल ओड़िशा पुलिस ने आशंका जातई है कि तनु के आशिक़ सचिन अग्रवाल ने ही तनु की हत्या कर जंगल में ले जाकर उसे जलाया है,चूंकि घटना के बाद से ही आरोपी सचिन फरार है ,पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।





