
दुर्ग वार्ड नंबर 19 की मितानिनों बबीता तांडी एवं बंटी महानंद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अभिषेक टंडन छाया पार्षद जिला संयोजक भाजपा खेलकूद प्रकोष्ठ ने मितानिनों को श्रीफल देकर सम्मानित कर मितानिनों के कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज आम लोगों की सेवा करने वालों हाथों को सम्मानित करते हुए गर्व महसूस हो रहा है और कहा कि मितानिन शहर क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ हैं तथा आज मितानिन हम सबके जीवन का अहम हिस्सा मितानिनों का जीवन प्रेरणादायी है।




