inh24छत्तीसगढ़

गरियाबंद Breaking – 130c नेशनल हाईवे पर सीमेंट से भरे ट्रक में लगी आग से हुवा जलकर ख़ाक, 3 घण्टे से हाईवे जाम

गिरीश गुप्ता गरियाबंद – जिला मुख्यालय गरियाबंद से 12 किलोमीटर आगे पुतुली घाटी में लगी आग टायर के गर्म होने से आग लग गई। बताया जा रहा है कि सीमेंट से भरा ट्रक जल कर खाक हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों और कई किलोमीटर तक लगी वाहनों की कतार लग गई है। मौके पर पुलिस विभाग का अमला पहुंच चूका है। वहीं आग लगातार बढ़ती जा रही है गरियाबंद से फायर बिग्रेड बुलाने की कोशिश जारी है जिससे आग पर काबू पाया जा सके। नेशनल हाईवे 130c रायपुर- उड़ीसा जाम हो गया है।

Related Articles

Back to top button