inh24छत्तीसगढ़

रायपुर में ठगी का एक और मामला आया सामने, OTP नम्बर पूछकर किया 1 लाख रूपए पार

राजधानी रायपुरबड़ी खबर सामने आई है जिसमे बताया जा रहा है कि SBI की क्रेडिट शाखा से बोलने का झांसा देकर राजधानी में फिर ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है। मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर को पूछकर उसके खाते से 1.19 लाख रुपए का चूना लगाया गया है। बता दें कि यह पूरा मामला राजधानी का है, जहां पर एक एसबीआई के उपभोक्ता को अनजान नंबर से फोन किया गया। उपभोक्ता को बताया गया कि वह एसबीआई की क्रेडिट कार्ड शाखा से बोल रहा है। उपभोक्ता को यह कहते हुए झांसे में लिया गया कि बगैर क्रेडिट कार्ड के उनका खाता किसी काम का नहीं है।

read also – रायपुर – रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज़, आज रायपुर पहुंचेगी इंग्लैंड की टीम

बता दें कि अब से जो भी भुगतान, चाहे फोन का हो, गैस रिफिलिंग हो, बिजली बिल हो या फिर अन्य किसी भी प्रकार की खरीदारी हो, उसे क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ही किया जाना है। इन तमाम बातों को एसबीआई उपभोक्ता के दिमाग में डालने के बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को पूछकर फोन करने वाले ने उसके खाते से 1.19 लाख रुपए की खरीदारी कर ली

Related Articles

Back to top button