inh24छत्तीसगढ़

अखिल भारतीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में रायपुर की अंजली शर्मा ने जीता इंडिया लेवल का खिताब..

आर्ना फाउंडेशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय स्तर की सौंदर्य प्रतियोगिता में रायपुर की अंजली शर्मा ने इंडिया लेवल का खिताब अपने नाम कर लिया है. अंजली शर्मा को मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब गरिमामय आयोजन में प्रदान किया गया.

यह खिताब बाॅलीवुड की फिल्म अभिनेत्री अनुराधा शर्मा और इंटरनेशनल माॅडल मोनिका स्वामी ने अंजली को पहनाया. इस अवसर पर बाॅलीवुड कलाकार संजय बत्रा भी अतिथि के तौर पर उपस्थित थे.

मिस ब्यूटी आइकन ऑफ इंडिया का खिताब जीतने वाली अंजली शर्मा ने पारंपरिक राउंड में दुल्हन का गेटअप रखा था, क्रियेटिव राउंड में घर में कार्य करने वाली महिला और ऑफिस जाने वाली महिला का रूप रखा था.

फार्मल राउंड में अंजली ने पिंक गाउन से अपनी कैट वाॅक की थी. अंजली अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां आरती शर्मा और बहन अदिति शर्मा को देती हैं ।

क्योंकि वे दोनों उसे उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हैं और गलती करने पर डांटते भी हैं. इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, ओड़िशा, पंजाब, झारखण्ड, दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सहित अनेक राज्यों से प्रतिभाओं ने भाग लिया था. जूरी पेनल में मोनिता साहू, बंटी चंद्राकर, डी.एस.मिश्रा और कंचन चरण शामिल थे.

Related Articles

Back to top button