
जनता कांग्रेस के अध्यक्ष अमित जोगी ने सरकार पर फिर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इतिहास दोहरा रहा है।अगर हम अपनी ग़लतियों से नहीं सीखेंगे तो जिस प्रकार से मेरे स्वर्गीय पिताजी अजित जोगी और मुझे झीरम कांड में घसीटने का षड्यंत्र हुआ था,उसी तरह मंत्री टीएस सिंहदेव को भी झूट के जंजाल में फ़साने की कोशिश हो रही है।घटिया राजनीति करने वालों को बेनक़ाब करना होगा।
इतिहास दोहरा रहा है।अगर हम अपनी ग़लतियों से नहीं सीखेंगे तो जिस प्रकार से मेरे स्वर्गीय पिताजी श्री@ajitjogi_cg और मुझे झीरम कांड में घसीटने का षड्यंत्र हुआ था,उसी तरह श्री@TS_SinghDeo को भी झूट के जंजाल में फ़साने की कोशिश हो रही है।घटिया राजनीति करने वालों को बेनक़ाब करना होगा।https://twitter.com/amitjogi/status/1419663062215262210?s=21