inh24छत्तीसगढ़

अम्बिकापुर – शहर में कॉलेज के पास युवती की मिली लाश, शहरमे फैली सनसनी

अम्बिकापुर के पीजी कॉलेज के पास दिल्ली की युवती की साड़ी में बंधी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी और गांधीनगर पुलिस सहित फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं. युवती दिल्ली की रहने वाली बताई जा रही है. पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

पूरा मामला अंबिकापुर शहर के गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. गांधीनगर पुलिस को सूचना मिली किस शहर के पीजी कॉलेज के कैंपस के पास एक युवती का शव पड़ा हुआ है. सूचना पर मौके पर पहुंची गांधीनगर पुलिस अधिकारियों के द्वारा पतासाजी करने पर साड़ी में बंधा एक युवती का शव पाया गया. पास में ही एक आधार कार्ड भी मिला, जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।

Read Also – जब अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की प्राइवेट अंडर गारमेंट्स फोटो हुई थी लीक, खुद को भी नहीं था पता

युवती का शव 3 से 4 दिन पुराना हो चुका है. मृत युवती के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार युवती का नाम संतोषी है, जो उत्तर पश्चिम दिल्ली शकूरपुर की रहने वाली है. युवती का शव पीजी कॉलेज कैंपस में कैसे आया यह जांच का विषय है, पुलिस मामले के हर पहलू पर जांच कर रही है.

युवती के साथ दुष्कर्म या किसी अन्य घटना के बारे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा. गांधीनगर पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की भी जांच कर रही है. संभवत आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा से शायद पुलिस को कुछ सफलता मिल सके।

Read Also – जब मगरमच्छ ने खा लिया दूसरे मगरमच्छ को झपट्टा मारकर, खूब वायरल हो रहा वीडियो

मामले में गांधीनगर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम घटना की हर पहलू पर जांच करेगी. साथ ही मृत युवती के पास मिले आधार कार्ड की भी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. इस मामले की जानकारी पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मिल सकेगी की युवती की मौत हुई है या उसकी हत्या कर शव को यहां रखा गया है।

Related Articles

Back to top button