Breaking Newsinh24छत्तीसगढ़
अद्भुत वीडियो: गरियाबंद के उदंती अभ्यारण के जंगल में एक ऐसा पेड़ जिसके जड़ से निकल रही रहस्यमयी जल धारा

गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- उदंती अभ्यारण क्षेत्र के भारत यादव सुरक्षा श्रमिक ने अद्भुत खोज किया है दक्षिण परिक्षेत्र की बंजारीबाहरा के बीट के कक्ष क्रमांक 24 के पुराने साल वृक्ष के जड़ से पानी निकल रहा है जो बंजारीबाहरा से दुर्गम पहाड़ी पर स्थित है। बंजारीबाहरा उदंती से लगे बम्हनीझोला गांव के पास से लगे ग्राम है।
इस गांव में ऐसा साल का पेड़ है जिसके जड़ से पानी निकलता रहता है. इस नजारे को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आने लगे है स्थानीय लोग इस पेड़ को भगवान की देन बताते हैं।
साल के पुराने एक पेड़ से रहस्यमय तरीके से पानी निकलता है। यह अद्भुत नजारा है। जब जमीन से साल पेड़ के जड़ से पानी निकलता रहता है। स्थानीय लोग इस घटना को भगवान या फिर नेचर का गिफ्ट मान रहे है।





