
कुश अग्रवाल बलौदाबाजार। 290 कट्टा धान आरोपियों से बरामद कर जप्त। घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर सहित मोबाइल जप्त मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी जगदीश प्रसाद कौशल ग्राम बगबुड़वा कोटवार द्वारा दिनांक 13.06.2021 को थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस को सूचना दिया कि गांव के अर्जून ध्रुव एवम दयालु ध्रुव के घर भारी मात्रा में pds बोरा में सोसायटी का धान रखा हुआ है कि सूचना पर पुलिस टीम तत्काल ग्राम बगबुड़ुआ रवाना होकर मौका पहुंच कर कोटवार की लिखत आवेदन पर ग्राम कोनी स्थित धान सोसायटी के फड़ प्रभारी तुलेश धूव आपरेटर रामेश्वर , मालमुकडदम मोहन लाल वर्मा और वहां के हेमाल काम करने वाले लोग तथा ग्राम बगबुड़वा के अर्जुनलाल ध्रुव , दयालू ध्रुव , अन्य लोग के साथ मिलकर आपराधिक षड़यंत्र करके योजना बनाकर 290 कट्टा धान कीमती न्यूनतम समर्थन मूल्य के आधार पर लगभग 2,16,688 / रू का गबन करके शासन को आर्थिक नुकसान पहुचाये है कि रिपोर्ट मौके पर ही देहाती नालसी अपराध धारा 406,408,409,34,120B भा द वी पंजीबध्द किया गया , प्रकरण मे वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में गबनशुदा माल धान के बरामदगी एवम आरोपियो को गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाकर चंद घण्टे के भीतर ही 290 कट्टा धान बरामद कर समक्ष गवाह जप्त किया गया प्रकरण में मुख्य आरोपी धान खरीदी केन्द्र प्रभारी तुलेश ध्रुव ,कम्प्यूटर आपरेटर रामेश्वर वर्मा सहित गबन किया हुआ धान को अपने अपने घर मे छिपाकर रखने वाले अर्जुन ध्रुव ,दयालु ध्रुव , ट्रैक्टर से धान खरीदी केंद्र से धान परिवहन कर बगबुड़ुआ गांव छोड़ने वाले ग्राम खपरी के सोहन साहू एवम धान को लोड एवम अनलोड करने वाले सभी हेमाल को हिरासत में लिया जो आरोपियों द्वारा धान गबन करने का जुर्म स्वीकार किया मेमोरण्डम कथन अनुसार उपरोक्त आरोपीगण प्रकरण मे घटना कारित किये है आरोपीगण से गबन किया हुआ 290 कटटा धान घटना मे उपयोग मे लाये गये टेक्टर मोबाईल फोन जप्त किया गया है आरोपीगण को दिनांक 14-06-2021 को गिरफतार कर गिरफतारी की सूचना वारिसानो को दी जाकर जेल दाखिल किया गया है गिरफ्तार आरोपी नाम पता –
1.तुलेश ध्रुव पिता स्व. चन्दन सिंह ध्रुव उम्र 40 वर्ष साकिन निपनिया
2.रामेश्वर वर्मा पिता घनश्याम वर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन मोपका
3.मोहनलाल वर्मा पिता तिलक राम वर्मा उम्र 32 वर्ष साकिन कोनी
5.परस राम वर्मा पिता फेकूराम वर्मा उम्र 29 वर्ष साकिन कोनी
6.संजू वर्मा पिता चैतराम वर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन कोदवा
9.खोरगिंज़रा वर्मा पिता बड़कू उम्र 38 वर्ष साकिन कोनी
10.दूरपत साहू पिता सहसराम साहू उम्र 52 वर्ष साकिन कोदवा
11.गोवर्धन यदु पिता पंचराम उम्र 32 वर्ष साकिन कोनी
12.नागेश्वर वर्मा पिता जियोधन वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिन कोदवा
13.अमर वर्मा पिता लेखराम वर्मा उम्र 27 वर्ष साकिन कोदवा
14.ललित वर्मा पिता तेजराम वर्मा उम्र 35 वर्ष साकिन कोदवा
15.सोहन साहू पिता रूपराम साहू उम्र 30 वर्ष साकिन खपरी
16.रामकुमार वर्मा पिता बिसाहू रामवर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन कोदवा
17.राजू वर्मा पिता द्वारिका वर्मा उम्र 30 वर्ष साकिन कोनी
				


