inh24खेल जगत

मिताली राज ने तोड़ डाला दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम इंडिया की जीत

कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के नाबाद अर्धशतक और आखिरी में स्नेह राणा (Sneh Rana) के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बूते भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) ने आखिरी वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हरा दिया। मिताली ने लगातार तीसरा अर्धशतक लगाया और वह 75 रन बनाकर नाबाद लौटीं। वह स्नेह राणा ने 22 गेंद में 24 रन की पारी खेली।

इस जीत के साथ ही कप्तान मिताली राज ने शनिवार को नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी गई हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने इंग्लैंड की पूर्व कप्तान चार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा। मिताली के नाम अब तीनों फॉर्मट में 10277 रन हैं।

38 साल की मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्सेस्टर में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में 220 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24वें ओवर में एडवर्ड्स के 10273 के रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने तेज गेंदबाज नट साइवर की गेंद पर चौका जड़कर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स 7849 रन के साथ सर्वाधिक रन बनाने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।

मिताली राज 12 जुलाई 2017 को वर्ल्ड कप के 11 वें संस्करण में नंबर पर हैं। मिताली राज 12 जुलाई 2017 को वर्ल्ड कप के 11 वें संस्करण में लीग चरण के दौरान एडवर्ड्स को पछाड़कर वनडे मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गई थी।

मिताली राज की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ वारसेस्टर में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में 4 विकेट से मात दी। इसके साथ उनके नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड हो गया है। मिताली दुनिया की सबसे ज्यादा वनडे मैच जीतने वाली महिला कप्तान बन गई है। 50 ओवर के फॉर्मेट में बतौर कप्तान ये उनकी 84वीं जीत है। इस तरह उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (Belinda Clark) के 83 जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।

Related Articles

Back to top button