inh24क्राइमछत्तीसगढ़

साबुन खरीदने दुकान गई नाबालिक बच्ची को पैसे का प्रलोभन दे आरोपी आरोपी ने किया कुकर्म गिरफ्तार

कांकेर। जिले के पखांजूर थानातंर्गत ग्राम पीव्ही 36 में 32 वार्षिय युवक ने पड़ोस की सात वर्ष की नाबालिक को पैसे का प्रलोभन दे अनाचार कर दिया। आरोपी युवक द्वारा पूर्व में भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है पर मामलों कों गांव स्तर पर ही निपटा दिया गया जिसके चलते आरोपी के हौसले बुलंद थे।
घटना आज दोपहर की है जब नाबालिक अपने पिता के कहने पर घर से साबुन लेने दुकान भेजा था पर लड़की करीब घंटे भर बाद भी नहीं लौटी तो उसे परिजन खोजने निकले पर वह नहीं मिली। इसी दौरान लौटते समय आरोपी गोविंद मंडल पिता कृष्णपद मंडल उम्र 34 वर्ष ने अपने घर बुलाया और पांच रूपए पकड़ाते हुए उससे कपड़े उतारने को कहा। जिसके बाद युवक ने पीड़ित नाबालिक से अनाचार किया और घर भेज दिया। पीडित अनाचार के बाद घर पहुंची और सो गई उसे खोज कर परिजन भी पहुंचे इस दौरान पीडित ने पूरी घटना अपने परिजन को बलाई। अनाचार के चलते नाबालिक के गुप्तांग में सूजन आ गया था जिसके चलते नाबालिक को परिजन सिविल अस्पताल ले आए। अस्पताल से इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत आरोपी को पकड़ने के लिए दल बना गांव भेजा गया । पखांजूर टीआई मोरध्वज देशमुख ने बताया की पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है उससे पूछताछ की जा रही है। आरोपी के खिलाफ 376 क ख पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Related Articles

Back to top button