
अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में नशे के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 5 लाख के ब्राउन शुगर के साथ एक महिला आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। महिला के पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक महिला ब्राउन शुगर लेकर घूम रही है। जिसके बाद कोतवाली पुलिस ने ब्रम्ह पारा इलाके में घेराबंदी कर महिला को पकड़ा महिला आरोपी ब्राउन शुगर के मामले में पहले भी जेल जा चुकी है। उसे दोबारा ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस वालों ने महिला की तलाशी ली, तो उसके पास से 18 ग्राम ब्राउन शुगर मिला जिसकी कीमत 5 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल आगे की तफ्तीश में जुट गई है।बता दें कि पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। चाहे वो शराब हो, गांजा हो या फिर ब्राउन शुगर हो। अपराधिक मामले में संलिप्त अपराधियों की धरपकड़ जारी है। इससे पहले भी कई दफा पुलिस ब्राउन शुगर की तस्करी मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है।



