inh24छत्तीसगढ़

शादी का झांसा दे कर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म, संग ले जाने की बात कह कर छोड़ दिया स्टेशन पर

बिलासपुर: देश में दिन-ब-दिन हत्या, दुष्कर्म और जालसाझी की घटनाएं बढ़ते जा रही है देश में कड़े कानून होने के बावजूद रेप और छेड़छाड़ के मामलों में कोई कमी नहीं आ रही, बल्कि यह मामले और बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में एक मामला बिलासपुर से सामने आया है, जहां शादी झांसा देकर युवक ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया फिर उसे भटकने के लिए छोड़ दिया।

आपको बता दें कि फिलहाल चाइल्ड लाइन ने नाबालिग को बालिका संरक्षण गृह पहुंचाया है। वहीं, पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 24 मई को आरोपी पीड़ित नाबालिग को अपननी पत्नी बताकर जांजगीर-चांपा ले गया था। लेकिन कुछ दिन बाद ही पीड़िता को स्टेशन पर भटकते देखा गया। इसके बाद चाइल्ड लाइन ने नाबालिग को बालिका संरक्षण गृह पहुंचाया।

Related Articles

Back to top button