प्रतीक मिश्रा गरियाबंद – गुरुवार शाम को जिले में एक साथ 7 कोरोना मरीज सामने आने से हड़कंप मच गया है। इनमें बासीन की 3 महिला मरीज भी शामिल है। इसके अलावा 3 छूरा और एक देवभोग क्षेत्र का मरीज शामिल है।
जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी एनआर नवरत्ने ने जानकारी देते हुए बताया कि फिंगेश्वर विकासखंड के बासीन गांव में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। इसके अलावा छूरा में भी एक ही परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। वही एक मरीज देवभोग के दीवानमुडा गांव का है।
उन्होंने बताया कि बासीन में जो तीन महिलाएं संक्रमित हुई है उनके परिवार का युवक एक दिन पहले ही पॉजिटिव आया था। उसके बाद जब परिवार के सदस्यों की जांच की गई तो संक्रमित युवक की दादी, माँ और बहन की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है।
वही छूरा में भी एक ही परिवार के तीन सदस्य संक्रमित पाए गए है। इस परिवार की महिला भी कुछ दिन पहले संक्रमित पायी गयी थी और फिलहाल उनका इलाज जारी है। महिला छूरा अस्पताल में फिजियोथेरिपिस्ट के पद पर पदस्थ है। प्रायमरी कॉन्टेक्ट के आधार पर महिला के पारिवारिक सदस्यों के सैम्पल लेकर जांच की गई तो उनके पति और दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली है।
सीएमएचओ श्री नवरत्ने ने बताया कि बासीन के मरीजो का सैंपल जांच जिले में ही किया था वही बाकी 4 मरीजो के सैम्पलों की जांच रायपुर एम्स में की गयी है। उन्होंने बताया किफिलहल सभी मरीजो को जिले के कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है।
जिले में एक साथ 7 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। हालांकि जिले में राहत की बात ये है कि मरीज जल्द ठीक होकर घर वापिस लौट रहे है।




