
आशीष शर्मा राजनांदगांव – छुईखदान क्षेत्र में विगत दिनों हुए विद्युत वायर के चोरी के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक नाबालिग सहित 4 आरोपियों को पकड़ा है।
छुईखदान क्षेत्र में पिछले कुछ समय से विद्युत वायर की चोरी होने की सूचना पुलिस को लगातार मिल रही थी जिस पर छुईखदान पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। इस दौरान छुईखदान पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला और पुलिस अज्ञात चोरों तक पहुंच गई।
एक नबालिग सहित 4 आरोपियों ने आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे रात्रि में चारों मिलकर एक मोटरसाइकिल से घटना को अंजाम देते थे और रात को विद्युत तार कटर से तार को काटकर चोरी करते थे। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर उनसे और मामलों के खुलासे के लिए पूछताछ की है।
पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी बिहारी लाल यादव सरगुजा का निवासी है, वहीं दूसरा आरोपी साईंराज भी सरगुजा का रहने वाला है और तीसरा आरोपी सरोज कुमार यादव बलोदा बाजार क्षेत्र का निवासी है। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी छुईखदान क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्रों से विद्युत वायर की चोरी की घटना को अंजाम देते थे।