मनोरंजन

मेरे साथ XXX करोगी, जब उर्फी जावेद से यूजर ने पूछा सवाल |


उर्फी जावेद (Urfi Javed) अक्सर रिवीलिंग कपड़े पहनती हैं। इसे लेकर उर्फी कई बार ट्रोल भी होती हैं। उन्हें कई बार तो भद्दे सवालों का भी सामना करना पड़ा। वहीं इस बार तो एक यूजर ने हद ही पार कर दी। उनसे सेक्स को लेकर सवाल पूछा है। जिसे देखकर हर किसी का सिर चकरा जाएगा। वहीं उर्फी ने इन सवालों के जवाब भी अपनी ही अंदाज में दिए।

बता दें कि उर्फी जावेद की फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो जाती है। यहीं वजह है कि वो हमेशा सुर्खियों में रहती है। इस लेटेस्ट तस्वीर में उर्फी अपनी गाड़ी में बैठकर कहीं ट्रैवल करती नजर आ रही हैं। इस सफर के दौरान उनके साथ उनके कुछ दोस्त भी है। उर्फी ने सफर में होते हुए इंस्टाग्राम पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा। इसपर यूजर्स को उनसे सवाल करने थे।

इस बीच एक यूजर ने उर्फी ऐसा सवाल पूछ लिया जिसे किसी ने सोचा नहीं था। वहीं इस सवाल से उर्फी का मूड एक दकदम बदल गया। हालांकि उर्फी ने अपने आप को कंट्रोल रखा और अपने अंदाज में सवाल का जवाब दिया।

यूजर ने लिखा, ’मेरे साथ XXX करोगी?’ इसके जवाब में उर्फी ने कहा, ’मेरा जवाब है व्हाय व्हाय व्हाय. इस आदमी के साथ कोई कुछ नहीं कर रहा है, तो ये यहां आकर अपनी भड़ास निकाल रहा है।’ एक और यूजर ने लिखा, ’अपनी बैंक डिटेल्स दे दो।’ इसपर उर्फी ने कहा कि उनके साथ मजाक चल रहा है कोई भी उन्हें पैसे नहीं देता।

दूसरे यूजर ने सवाल किया, ’पानी पिए बिना मैं अपनी स्किन को ग्लोइंग कैसे बना सकती हूं?’ इसपर उर्फी ने जवाब दिया, ’मेरी टिप तो यही है कि किसी टॉक्सिक लड़के को डेट करो। जितना टॉक्सिक आदमी होगा उतना आप रोएंगे और इसी से आपकी स्किन पर ग्लो आएगा।’





Related Articles

Back to top button