
कोरबा के नकटी खर गांव से होकर गुजरे हाईटेंशन लाइन के टावर पर एक युवक चढ़ गया है।32 वर्षीय दूज राम मझवार ने टावर के शीर्ष पर जाकर खुद को रस्सी से बांध लिया है। पुलिस टीम और ग्रामीण बड़ी तादाद में मौके पर मौजूद हैं।सभी दूज राम से गुहार लगा रहे हैं वह सही सलामत नीचे उतर आए
बड़ी मुश्किल के बाद युवा को परिजनों परिजन एवं पुलिस कर्मियों के समझाइश के बाद नीचे उतारा गया हालांकि कुछ ऊंचाई तक उक्त युवक को उतारने के लिए चढ़ना पड़ा सब कुशल युवा को नीचे उतारकर परिजनों को सौंप दिया गया
 
				
 
						



