छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है।आज प्रदेश में 31 नए कोरोना पॉजिटिव की हुए पहचान हुई है जिनमे कोरबा से 15, रायपुर से 9, दुर्ग से 3, बलौदा बाजार से 2, राजनांदगांव व धमतरी से 1-1 से मरीज़। इसके साथ ही आज 79 कोरोना संक्रमित उपचार के बाद डिस्चार्ज भी किये गए हैं।
बलौदा बाजार से 41, जशपुर से 15, बेमेतरा से 5, कोरबा व मुंगेली से 4-4, बालोद से 3, धमतरी से 2, गरियाबंद, महासमुंद, सरगुजा, राजनांदगांव व दुर्ग से 1-1मरीज डिस्चार्ज किये गए हैं। अब कुल एक्टिव केस की संख्या छत्तीसगढ़ में 879 है। वहीं कोरोना का कुल आंकड़ा पहुंचा 1429, कोरोना से प्रदेश में अब तक हो चुकी है 6 मौत



